Eicher Motors Q4 Results: मुनाफे में 48% की भारी उछाल, रेवेन्यू 19% बढ़ा, हर शेयर पर 37 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

 


Eicher Motors Share Price. आयशर मोटर्स के शेयरों में शुक्रवार को सात फीसदी का उछाल देखा गया. कंपनी द्वारा जनवरी-मार्च तिमाही के लिए उम्मीद से बेहतर नतीजे जारी करने के बाद आयशर मोटर्स के शेयरों में उछाल देखा गया. कंपनी ने समेकित शुद्ध लाभ में 48 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. इस साल जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान कंपनी ने 905 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है.

लाभांश की घोषणा

कंपनी के बोर्ड ने जनवरी से मार्च 2023 की तिमाही के लिए 37 रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश घोषित किया है. शेयरधारकों की मंजूरी के तीन दिनों के भीतर लाभांश का भुगतान किया जाएगा.



शेयरधारकों को क्या करना चाहिए?

जेफरीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर के लिए 4,000 रुपए का टारगेट दिया है. यह मौजूदा स्तर से 17 फीसदी की तेजी की संभावना को दर्शाता है.

नुवामा ने इस शेयर के लिए 3,850 रुपए का टारगेट दिया है. ऐसे में ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इस शेयर में 13 फीसदी का उछाल देखा जा सकता है. नुवामा ने इस शेयर को ‘खरीदारी’ रेटिंग दी है.

मोतीलाल ओसवाल ने शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और लक्ष्य कीमत 3,650 रुपये तय की है. इससे मौजूदा स्तर से सात फीसदी के उछाल की संभावनाएं दिख रही हैं. ब्रोकरेज ने कंपनी की रेटिंग बाय से घटाकर न्यूट्रल कर दी है.

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इस शेयर पर बिकवाली की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने आने वाले समय में कड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए यह रेटिंग दी है.


मार्च तिमाही में बढ़ा मुनाफा:

बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में आयशर मोटर्स का नेट प्रॉफिट 49 प्रतिशत बढ़कर 906 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से घरेलू और वैश्विक बाजारों में मजबूत बिक्री के कारण कंपनी का प्रॉफिट बढ़ा है। कंपनी ने जनवरी-मार्च, 2022 की तिमाही में 610 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था।

शेयर बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है. कंपनियां नतीजों के साथ-साथ डिविडेंड का भी ऐलान कर रही. साथ ही दमदार नतीजों के चलते शेयरों में भी एक्शन देखने को मिल रहा है. यानी निवेशकों के लिए डबल मुनाफे का मौका है. ऑटो सेक्टर की कंपनी आयशर मोटर्स (Eicher Motors) भी ऐसा ही शेयर है, जिसने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए. इसमें 3700 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके अलावा नतीजों के बाद शेयर पर ब्रोकरेज भी बुलिश हैं. ब्रोकरेज रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑटो स्टॉक में मौजूदा स्तरों से 41 फीसदी का अपसाइड दिख सकता है. 

आयशर मोटर्स के शेयर पर ब्रोकरेज  

  • Goldman Sachs on Eicher Motors: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने आयशर मोटर्स के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर 3990 रुपए प्रति शेयर का टारगेट भी दिया है. 
  • Citi on Eicher Motors: सिटी ने आयशर मोटर्स के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग दी है. साथ ही शेयर पर 4800 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. 
  • CLSA on Eicher Motors: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर टारगेट को बढ़ाकर 4266 रुपए रखा है, जोकि पहले 4034 रुपए था. 
  • Jefferies on Eicher Motors: जेफरीज ने शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर टारगेट को 3800 रुपए से बढ़ाकर 4000 रुपए प्रति शेयर कर दिया है. बता दें कि 11 मई को शेयर 3405 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. 



Eicher Motors दे रहा बंपर डिविडेंड



एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक ऑटो सेक्टर के इस स्टॉक ने बंपर डिविडेंड का ऐलान किया है. बोर्ड ने FY23 के लिए एक रुपए के फेस वैल्यू पर 37 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी है. यानी निवेशकों को हर शेयर पर 3700 फीसदी का डिविडेंड मिलेगा. हालांकि, डिविडेंड पर निवेशकों की मुहर लगना बाकी है. AGM की मीटिंग के 30 दिन के अंदर शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड की रकम मिल जाएगी. 


1 Comments

Previous Post Next Post